Oppo Reno 8Z 5G Smartphone |
Oppo Reno 8Z 5G Smartphone: This phone of Oppo will also beat the DSLR camera, know its price and features
Oppo Reno 8Z 5G Smartphone: क्या आप भी कोई ऐसा फ़ोन लेने का सोच रहे है जो आपके बजट में भी हो और जबरदस्त भी हो। अगर हाँ तो ये खबर आपके लिए है। आज हम आपके लिए एक ऐसा स्मार्टफोन लेकर आये है जो दिखने में भी जबरदस्त है और कैमरा तो किसी DSLR से कम नहीं है। आइये जानते इस फोन के बारे में।
OPPO Reno 8Z 5G फीचर्स
बता दे OPPO Reno 8Z 5G के फ़ोन में आपको 6.43-इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलता है। इसमें HD+ रिजॉल्यूशन और 60Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। ये इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर से मिलता है। इतना ही नहीं इस डिवाइस में कॉम्पैक्ट फॉर्म फैक्टर और गैलेक्सी S21 जैसा रेक्टेंगुलर कैमरा मॉड्यूल होता है।
आज कल हर लोग मोबाइल में कैमरे की अच्छी खासी फैसिलिटी तो चाहते ही है। अगर आप भी ये फैसिलिटी ढूंढ रहे है तो ये OPPO Reno 8Z 5G में आपको ट्रिपल रियर कैमरे मिलते हैं। इस मोबाइल में सेटअप 64MP का मुख्य सेंसर, 2MP का मैक्रो लेंस और 2MP का डेप्थ यूनिट शामिल है। इस फ़ोन में आपको 16MP का फ्रंट-फेसिंग सेल्फी स्नैपर भी मिलता है।