Contents
तू अपनी ख़ूबियां ढूंढ़ कमियां निकालने के लिए लोग हैं
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक मशहूर कविता वायरल हो रही है, इस कविता के कवि कौन है मुझे नहीं मालूम लेकिन मुझे यह काफी पसंद आया इसलिए आप सभी के साथ साझा कर रहा हूं। अगर यह कविता आप सभी को पसंद आता है तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।
अगर आप में से किसी भी पाठक को “तू अपनी ख़ूबियां ढूंढ़” “कमियां निकालने के लिए लोग हैं” कविता के कवि का नाम पता हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमें जरूर बताएं।
तू अपनी ख़ूबियां ढूंढ़
कमियां निकालने के लिए लोग हैं
अगर रखना ही है कदम
तो आगे रख,
पीछे खींचने के लिए लोग हैं।
सपने देखने ही हैं
तो ऊंचे देख,
नीचा दिखाने के लिए लोग हैं।
अपने अंदर जुनून की चिंगारी भड़का,
जलने के लिए लोग हैं।
अगर बनानी है
तो यादें बना,
बातें बनाने के लिए लोग हैं।
प्यार करना है
तो खुद से कर,
दुश्मनी करने के लिए लोग हैं।
रहना है
तो बच्चा बनकर रह,
समझदार बनाने के लिए लोग हैं।
भरोसा रखना है
तो ख़ुद पर रख,
शक करने के लिए लोग हैं।
तू बस संवार ले खुद को
आईना दिखाने के लिए लोग हैं।
खुद की अलग पहचान बना
भीड़ में चलने के लिए लोग हैं।
तू कुछ करके दिखा दुनिया को
बस कुछ करके दिखा,
तालियां बजाने के लिए लोग हैं।
(यह कविता सोशल मीडिया पर वायरल है। अगर आपको कवि का नाम मालूम हो तो ज़रूर बताएं। कविता के साथ कवि का नाम लिखने में हमें ख़ुशी होगी।)
ऐसे ही बिखेर सारी वायरल कविताओं को पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप से अवश्य जुड़े। टेलीग्राम ग्रुप का लिंक सामने में स्क्रीन पर दिखाई दे रहा होगा।
BSEB Matric Result Kaise Check Kare 2022
Join Whatsapp Group For News And Job Alerts
Join Whatsapp Group For News And Job Alerts ☑️☑️☑️☑️☑️☑️☑️☑️
🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥
https://ssresult.com/bihar-board-10th-result-2022-released/